May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 फरवरी 2022। बेटियां बोझ नही परिवार का सम्मान है ओर आजकल गांव हो या शहर हर ओर बेटीयों को सम्मान के साथ लडाया जा रहा है। शुक्रवार को गांव पूनरासर में हैरत ओर उत्साह का माहौल था ओर मौका था गांव की बेटीयों के विवाह अवसर पर गाजे बाजे के साथ उनकी बंदोरी निकालने का। डीजे पर झूमती गांव की बालिकाएं महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय लिख रही है। गांव के चूननाथ ज्याणी की पौत्री सुमन ओर कविता का विवाह बसंत पंचमी के मौके पर होना है। आज के समय में भी जहां बेटियों को पराया धन मानने की घटनाएं देखने को मिलती है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में बेटियों का ऐसा सम्मान हर ओर प्रेरणा दे रहा है। दोनो के विवाह के लिए बरजांगसर से बारात आएगी। आप भी देखें गांव पूनरासर में रथ पर निकाली गई बेटियों की बिन्दोली के फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव पूनरासर में निकली बेटियों की बिन्दोली, दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!