श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 जुलाई 2020। ग्राम पंचायत सेरूणा में सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट भरत सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में किया गया पौधारोपण व सम्मान समारोह कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ दिखाई दिया। सामान्यत: बीकानेर जिले में कोरोना के कहर के बीच भी जनता जागरूक नहीं हो पायी है और अभी भी कार्यक्रम व समारोह में लापरवाही बरतते हुए कोविड-19 के नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जाती है। आज गांव शेरूणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य ने जयश्री चौरसिया ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव का संदेश देते हुए मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेसिंग के साथ विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को साफा पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का किया गया अनुकरण सभी के लिए शिक्षाप्रद रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान पर मनोज सोनी सहित किशन सारस्वत, ममता नाथ, विशाल भादू, वसु कंवर, मनोज नाथ, दिनेश, नारायण गोदारा, ओमप्रकाश भादू, ललिता, गोमती का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पौधारोपण भी किया गया तथा सरपंच प्रतिनिधि ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय स्टाफ से लगाएं गए पौधों को बड़ा करने की जिम्मेदारी उठाने की भी बात कही। राठौड़ ने कहा कि पौधारोपण करना नियमों की खानापूर्ति है परन्तु इन्हें पाल पोस कर बड़ा करना प्रकृति की सेवा है। इस पर विद्यालय के स्टॉफ ने पौधों को बड़ा होने तक ध्यान देने का आश्वासन भी दिया। स्टॉफ के ओमप्रकाश तंवर, अशोक तिवारी, रामगोपाल, जगदीश प्रसाद, मुखराम, अरविन्द, दुर्गा, मीना चाहर, वंदना सेंगर, लतिका तंवर, सुमित्रा भाटी, उर्मिला कोटनिश, पार्वती सांखला, मंजू मोदी, सुशीला गहलोत, सुमन चौधरी, प्रेम कुमारी भी उपस्थित रहे।