ब्रेन हेमरेज के कारण डागा का निधन, उनके नेत्र किसी के अंधेरे संसार में भरेंगे रोशनी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 नवबंर 2024। कस्बे के निवासी व तेरापंथ समाज के तेजकरण डागा का मंगलवार दोपहर दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया है। वे श्रीडूंगरगढ़ से 26 अक्टूबर को दिल्ली गए और 29 अक्टूबर को सुबह चाय पीने उठे तो चक्कर आने से गिर पड़े। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने बताया कि ब्रेन हेमरेज हुआ है। सात दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद डागा ने मंगलवार दोपहर करीब 12.45 बजे जीवन संसार को अलविदा कह दिया। शव को दिल्ली से श्रीडूंगरगढ़ लाया जाएगा व बुधवार सुबह 9.30 बजे डागा निवास से अंतिम यात्रा निकल कर ओसवाल मुक्ति धाम पहुंचेगी। बता देवें डागा सभा में मंत्री पद सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में कार्यरत रहें।
नेत्रदान कर किसी के अंधेरे संसार में भर देंगे रोशनी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मरणोपरांत नेत्रदान करने के प्रति आजकल श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी जागरूकता आने लगी है। तेजकरण डागा के निधन के बाद उनके परिवार जनों ने मिलकर उनके नेत्र दान करने का निर्णय लिया जिससे किसी के अंधेरे संसार में रोशनी की जा सकें। दिल्ली के आईबीएम अस्पताल में उनके नेत्र दान कर दिए गए है। बता देवें नेत्रदान सहित अंगदान के लिए जागरूकता के अनेक प्रयास सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा लगातार किया जा रहा है जिससे किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिल सकें।