क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध मंदिर के पास सिलेंडर में लगी आग, लोग हुए तीतर बितर, मंदिर कार्मिक आए आगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 सितंबर 2023। अभी कुछ देर पहले गांव पूनरासर के विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के पास स्थित एक अस्थाई दुकान में गैस सिलेंडर में आग लग गई। गौरतलब है कि एसपी तेजस्विनी गौतम यहां आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाएं देखकर निकली ही थी की पीछे से मंदिर के परकोटे की दीवार से सटी एक अस्थाई दुकान के गैस सिलेंडर में आग लग गई। आस पास खड़े लोग तीतर बितर हो गए। मौके पर हड़कंप सा मच गया और लोग दूर भागने लगे। तभी पुजारी मोतीलाल बाहर आए और आग बढ़ते देख कर मंदिर के कार्मिक एक्टिव हुए। कार्मिक मंदिर में लगा अग्निशमन यंत्र लेकर दौड़े और तीन फायर एक्सट्रींग्युजर खाली होने के बाद आग बुझाते हुए आग पर काबू पा लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गनीमत रही कि सिलेंडर फटने से बच गया और बड़ा हादसा होने से टल गया। बता देवें भादवा का महीना होने व शाम का समय होने के कारण मंदिर के आस पास बड़ी संख्या में लोग भी थे जो हादसा टलने पर बालाजी का जयकारा लगाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूनरासर मंदिर में मेले संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर एसपी निकली मंदिर से और पीछे से हुआ हादसा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स । इस दौरान अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंदिर के पास ही स्थित अस्थाई दुकान में लगी आग।