श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 सितंबर 2023। दुलचासर में राउमावि के खेल मैदान प्रांगण में सैंकड़ो विद्यार्थियों व खिलाड़ियों के लिए राजाराम सुथार परिवार द्वारा बनवाई गई प्याऊ का लोकार्पण आज किया गया। दुलचासर सरपंच प्रतिनिधि हड़मान महिया ने सुथार परिवार का आभार जताया व प्याऊ बनवाने को नेक कार्य बताते हुए इसे प्रेरणीय बताया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामकिशोर पटेल ने इसे स्कूली विद्यार्थियों के लिए पुनित योगदान बताया। सोमवार को लोकार्पण समारोह में राबाउमावि दुलचासर की प्रधानाचार्य सावित्री पूनियां, व्याख्याता भवानी शंकर, जुगल किशोर जानू, करणीदान सुथार, बद्रीनारायण सुथार, अशोक सुथार आदि उपस्थित रहें।
राज्य स्तर पर खेलेंगे सेसोमू के विद्यार्थी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 67वीं जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता में सेसोमूं स्कूल के विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जोधपुर (देचू) में होने वाली राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के अंडर-19 व अंडर-17 वर्ग में स्कूल के छात्र छात्राओं का चयन हुआ है। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज अग्रवाल ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए अंडर-19 वर्ग में छात्र में केशव पारीक, अर्पित स्वामी एवं संतोष मिश्रा का चयन हुआ। साथ ही अंडर-17 छात्र में हार्दिक सिंघी, रिषभ सोमानी, नरपत सिंह परिहार व भविष्य नाई चयनित हुए हैं। इसके अतिरिक्त छात्रा में अंजू पारीक, माया व कनिष्का भदौरिया का चयन हुआ है। वहीं दो छात्र खुशाल स्वामी व श्रद्धानंद का चयन भी अंडर-14 में हुआ है।
Leave a Reply