साईकिल यात्रियों का भव्य स्वागत, अनेक संगठन व संस्थाओं के पदाधिकारियों ने लिया स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संकल्प

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मार्च 2025। गुरूवार सुबह दो साईकिल यात्री स्वास्थ्य जागरूकता चेतना यात्रा से लौट कर आए तो विभिन्न संगठनों व संस्थाओं के पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर सभी ने स्वास्थ्य के प्रति स्वयं जागरूक होकर अन्य लोगों की मदद करने का संकल्प भी लिया। विदित रहें अणुव्रत समिति के मंत्री व एडवोकेट रणवीरसिंह खीची और उनके साथी केवल वर्मा ने युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का संदेश देते हुए श्रीडूंगरगढ़ से सांवलिया सेठ मंदिर, चित्तौड़ तक पांच दिवसीय साईकिल यात्रा पूर्ण की और वे आज सुबह श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। श्रीडूंगरगढ़ वासियों ने स्वागत सम्मान किया। विभिन्न संस्थाओं में सक्रिय खीची व उनके साथी केवल वर्मा का स्वागत करने पहुंचे जागरूक कस्बेवासियों ने आज के समय में स्वास्थ्य संबंधी शारीरिक व मानसिक समस्याओं पर चर्चा करते हुए जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। खीची ने अपनी यात्रा के अनुभव भी साझा किए। विश्वकर्मा मंदिर प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की एकमात्र खेल संस्था हनुमान क्लब समिति के मंत्री जगदीश स्वामी ने विचार प्रकट करते हुए स्वास्थ्य के लिए सचेत रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में गौसेवा संघ के जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, आपणो गांव सेवा समिति अध्यक्ष मनोज डागा, स्वर्णकार समाज समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी बाना, लॉयंस क्लब के अध्यक्ष मनोज गुसाईं, अणुव्रत समिति से विशाल स्वामी, सेवा समिति से कुंभाराम घिंटाला, आरएसएस के मूलचंद पालीवाल, सुथार समाज से परमेश्वर सुथार, सिंधी समाज के देवराज गुरनाणी, करणी सत्संग समिति के आशीष सोनी, विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहें नारायण सोनी, बास संघ से एडवोकेट राजीव आत्रेय, श्रीकृष्ण पारीक, मनोज कुमार स्वामी, रोहित सिंह राठौड़, महेंद्र कुमार स्वामी, अबरार अहमद, अनिल धायल, प्रवेंद्रसिंह राठौड़, गणेश चौधरी सहित मनीष सुथार, नवरत्न सेरडिया व अनेक युवा मौजूद रहें। सभी ने फूल मालाओं से स्वागत किया व साफा पहनाकर सम्मान किया। मंदिर में भगवान विश्वकर्मा के दर्शन भी किए। इस दौरान डीजे के साथ धूमधाम से रैली के रूप में युवाओं ने नाचते गाते उन्हें घर तक पहुंचाया जहां उनकी बहन ने तिलक आरती कर स्वागत किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डीजे के साथ नाचते गाते घर तक निकाली रैली।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दोनों यात्रियों का स्वास्थ्य जागरूकता साईकिल यात्रा पूर्ण करने पर अनेक नागरिकों ने किया सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने साफा पहनाकर सम्मान किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विश्वकर्मा मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अनेक नागरिक शामिल हुए।