








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मार्च 2025। आगामी 29 मार्च को तेजा मंदिर प्रांगण में जाट समाज की विशाल बैठक होगी जिसमें मंदिर निर्माण को पूरा करवाने के लिए सर्वसम्मति से विभिन्न प्रस्ताव लिए जाएंगे। महर्षि दयानंद छात्रावास एवं वीर तेजा मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्य बैठक की पूर्व तैयारी में सक्रिय है। समाज के बिग्गा के पूर्व सरपंच श्रवणराम जाखड़, तुलसीराम गोदारा व चांदराम चाहर द्वारा समाज के दानदाताओं से संपर्क किया जा रहा है। इस कड़ी में गांव रीड़ी से जाट समाज के बंधुओं ने उन्हें चार लाख का सहयोग सौंपा है वहीं सातलेरा गांव से जाट बंधुओं ने 3 लाख रूपए का सहयोग दिया है। विदित रहें गुरूवार को गांव दुलचासर निवासियों ने 5 लाख 1 हजार का सहयोग ट्रस्ट को दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष मंगलाराम गोदारा, सोहनराम नैण, मास्टर प्रभुराम, रामचंद्र गिला, गोपाल सायच, गंगाराम बाना, बीरबल देहडू ने दानदाताओं का आभार जताया। गोदारा ने समाज के प्रबुद्धजनों से बैठक में शामिल होने का आह्वान भी किया है। दुलचासर के जाट समाज के सहयोग की खबर पढें इस लिंक पर क्लिक करके:- https://sridungargarhtimes.com/called-for-social-and-collective-development-in-dulchasar-handed-over-five-lakh-one-thousand-rupees/