








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मार्च 2025। शुक्रवार को सुबह 7 बजे से 10.30 बजे तक तथा शाम को 5 बजे से 7 बजे धोलिया जीएसएस पर शटडाउन लिया जाएगा। विभागीय अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्मी में बिजली की खपत बढ़ जाएगी और इसस पूर्व जीएसएस पर जरूरी मरम्मत, व रखरखाव कार्य किए जा रहें है। इस जीएसएस से निकलने वाले सभी फीडर आड़सरबास, मानकचौक, धोलिया एजी व धोलिया विलेज की आपूर्ति बाधित होगी। कल सुबह के समय में ये सभी फीडर बंद रहेंगे व शाम को माणक चौक फीडर को छोड़ कर सभी फीडर बंद रहेंगे। इनसे जुड़े आड़सरबास का अधिकांश हिस्सा, कालूबास का अधिकांश हिस्सा, कुछ हिस्सा मोमासर बास, आधा बाजार, गांव धोलिया के घरेलू व कृषि कनेक्शन की आपूर्ति बाधित होगी। ये खबर पढ़ने के साथ ही इसे सभी मोहल्लेवासियों तक जरूर पहुंचाए जिससे वे कटौती से होने वाली किसी असुविधा से बच सकें।