श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मई 2025। श्रीडूंगरगढ़ के 144वें स्थापना दिवस पर हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह समिति के मनोज डागा व रणजीत पारीक ने बताया कि मंगलवार को समिति सदस्यों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें 25 मई को मुख्य बाजार में टैक्सी स्टैंड के पास समारोह आयोजन का निर्णय लिया गया। सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका समारोह आयोजक होगी व संयोजन श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस समारोह समिति द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक छोटूसिंह रावणा सहित स्थानीय कलाकार हनुमान कुदाल भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इसके अतिरिक्त दिल्ली की अघोरी नृत्य ग्रुप की प्रस्तुति होगी। समिति द्वारा आयोजन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।