श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मई 2025। मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ने से एक महिला की मौत हो गई है। गांव धोलिया निवासी 30 वर्षीय लालचंद पुत्र पूर्णाराम नायक ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी माता 65 वर्षीय रूकमा देवी की अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजन उन्हें उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार शाम को शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया।