June 24, 2025
WhatsApp Image 2025-05-20 at 19.48.40

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मई 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी कार्मिकों को ग्राम वार बसों का प्रभारी बनाया गया है। ये सरासर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग है। इस नियम विरूद्ध आदेश को निरस्त किया जाए। ये बात क्षेत्र के युवा नेता व पीसीसी सदस्य हरीराम बाना ने कही। बाना ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर विरोध दर्ज करवाया है। बाना ने बताया कि प्रधानमंत्री की बीकानेर जिले में आयोजित सभा के दौरान सरकारी कार्मिकों को ग्राम वार प्रभारी नियुक्त करके बसों में इंचार्ज लगाया गया है। जो नियम विरूद्ध है और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग है। बाना ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का कर्तव्य है कि वे संविधान का पालन करें और किसी भी राजनीतिक दल या संगठन के पक्ष में नहीं रहें। राजनीतिक रैली में भाग लेना उनके इस कर्तव्य का उल्लंघन हो सकता है। बाना ने मांग की है कि बीकानेर जिले में सरकारी कर्मचारियों को सभा हेतु दिए गए प्रभार एवं बसों का इंचार्ज आदि कार्यभार को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जावे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेस द्वारा इस आदेश का किया जा रहा है विरोध, लगाई कार्मिकों की ड्यूटी।