April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2023। माघ माह की दशमी को आज बाबा के मंदिरों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। श्रीडूंगरगढ़ में बिग्गा बास स्थित मंदिर, मोमासर, सूडसर, राजेडू, उदरासर, सोनियासर मिठिया के रामदेव मंदिरों में भारी भीड़ रही। लोकदेवता को धोक व जात लगाने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और बाबा का माथा टेककर अपनी मन्नतें मांगी। इन मुख्य मंदिरों में आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। अनेक अस्थाई दुकानें सजाई गई और ग्रामीण महिलाओं, बच्चों ने जमकर खरीददारी की। ऊंट गाड़ो, ट्रैक्टरों, पिकअप, कैम्पर गाड़ियों की भीड़ रही और ढाणी ढाणी से ग्रामीण बाबा के दरबार में पहुंचे। आप भी सभी सथानों से फोटो के साथ देखें क्षेत्र में दशमी की जबरदस्त रौनक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोनियासर मिठिया में सैंकड़ो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, मांगी मन्नतें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूडसर के बाबा रामदेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास स्थित बाबा के मंदिर में पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु, लगाई धोक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदरासर मेले में अस्थाई दुकानों पर ग्रामीणों ने जमकर की खरीददारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजेडू स्थित बाबा के दरबार में माथा टेका श्रद्धालुओं ने, लगाई धोक, मेले में व्यवस्था योगदान दिया युवा रणजीत साहू, भंवरलाल डेलू, रतनलाल डेलू, हुकमाराम, सोहनराम पूनिया, भंवरलाल बेनीवाल सहित गांव के अनेक युवाओं ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के मंदिर में दिन भर रहा भक्तों का तांता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूडसर में आस पास के गांवो के ग्रामीणों ने लगाई धोक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!