April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2023। हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव सोनियासर मिठिया में लोकदेवता बाबा रामदेव के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन की अनदेखी की खासी कसक भी है। यहां सुरक्षा व व्यवस्था में एक भी जवान मौके पर नहीं आता जिससे कई असुविधाओं का सामना श्रद्धालुओं को करना पड़ता है। मेले में आसपास के गांवो से भी सैंकड़ो श्रद्धालु शामिल होते है। गांव सांडवा से यहां दर्शन करने आया रामकरण जाट ने अपनी मोटरसाइकिल गवां दी। रामकरण अपनी आरजे 07 एसएल9453 को खड़ा करके दर्शन करने गया और वापस आया तो बाइक गायब मिली। युवक ने उसे ढूंढने का प्रयास किया परंतु बाइक नहीं मिलने पर वह हताश हुआ। उसने शिकायत लिखी और सम्भवतः कल उसे थाने में देगा। वहीं एक मनचले को महिलाओं ने पीट दिया। एक महिला की ओढ़नी ट्रेक्टर की ट्रोली में फंसने से हादसा होते होते बचा। ग्रामीणों ने बताया कि यहां उणियारा, कातर, बरजांगसर, बंबू, कुनपालसर, राणासर, जाखासर, रिड़ा, साजनसर, गिंवरसर सहित बीदासर सहित आस पास के अनेक गांवो से ग्रामीण आते है। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव का इलाका सीधे श्रीडूंगरगढ़ थाने के अंडर में है और यहां मेले के समय उपेक्षित रखते हुए प्रशासन ध्यान नहीं देता। ग्रामीणों ने कहा कि चार से पांच पुलिसकर्मी मेले के दिन होने चाहिए जिससे मेले में शांति व्यवस्था कायम रहा सकें। सरपंच नंदलाल बिहाणी ने बताया कि अगली बार से लिखित में थानाधिकारी को देकर उनसे मेले की व्यवस्था के लिए मांग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!