March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2023। बीदासर-कालू स्टेट हाईवे पर स्थित श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने के ज्वलंत मुद्दे को आज विधायक गिरधारीलाल महिया ने विधानसभा में उठाया। महिया ने कहा कि सरकार इसे गंभीरता से लेकर रेलवे मंत्रालय को इसकी आवश्यकता से अवगत करवाए व ओवरब्रिज की स्वीकृति दिलवाए। महिया ने कहा कि 40 से अधिक गांवो की समस्या है और यहां लोग धरने पर बैठे है। महिया ने कहा कि विभाग यहां दुबारा सर्वे करें और यहां से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते है। महिया ने कहा कि ये मार्ग क्षेत्र के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। इस रेलमार्ग पर प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक सवारी रेलगाड़ियों के संचालन के अलावा मालगाड़ियों का आवागमन रहता है। प्रत्येक रेलगाड़ी के गुजरते समय यह रेलवे फाटक 10-15 मिनट तक बंद रहता है और कभी-कभी दो ट्रेन की कॉसिंग के समय आधे घंटे से अधिक समय तक फाटक बंद रहता है। इस दौरान दोनों तरफ सैंकड़ों वाहनों का जाम लग जाता है और आए दिन एम्बुलेंस व इमरजेंसी मरीजों के वाहन जाम में फंसे रहते है। विधायक ने बताया कि विद्युतीकरण के पश्चात अगले वर्ष से इस रेलमार्ग पर दो दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों का आवागमन होने की संभावना है। जिससे यह रेलवे फाटक तो हर समय बंद रहेगा। सरकार इस विकट समस्या से जनता को निजात दिलवाएं।
गांवो में संपर्क में जुटें अनेक नेता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ओवरब्रिज संघर्ष समिति के सदस्य आज भी धरने पर बैठे रहें। समिति 1 फरवरी को होने वाले प्रदर्शन की तैयारी में जुटी है। समिति सदस्य व अनेक नेता क्षेत्र के गांवो में गए और ग्रामीणों को आगामी 1 फरवरी को श्रीडूंगरगढ़ में होने वाले प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की। आज अनेक गांवो में पहुंचे नेताओं ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण इस संघर्ष की आवश्कता बताते हुए अपना समर्थन दे रहें है।

दुसारणा में अंडर ब्रिज के लिए धरना

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुसारणा कटानी मार्ग पर अंडर ब्रिज को लेकर धरना आज चौथे दिन भी जारी है। यहां अपने खेतों में जाने का रास्ता रेलवे से मांग रहें है। आज धरने को शंकरलाल जोशी, सरदाराराम मास्टर, गंगाराम बाना, उमाराम बाना, दुलनाथ बाना, रेखाराम बाना सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

मदन गोपाल मेघवाल ने लिखा सीएम को पत्र।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेसी नेता मदन गोपाल मेघवाल ने सीएम को पत्र लिखकर बीदासर मार्ग के रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की जायज मांग है और ये अजमेर, किशनगढ़, कुचामन, लाडनू, सुजानगढ़, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है। यहां मरीजों के फंस जाने से उनकी जान भी चली जाती है और सरकार इसे बनवाने में सकारात्मक रूख अपनाए जिससे करीब 10 विधानसभा क्षेत्रों की जनता को राहत मिल सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुसारणा में धरना देकर बैठे ग्रामीण, अंडर ब्रिज की कर रहें है मांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!