September 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अगस्त 2019। तहसील के गांव मोमासर दस वर्षों से कृषि कुंए पर अपने परिवार के साथ रह रहे एक व्यक्ति की नाबालिग पुत्री को हरियाणा निवासी एक युवक अपहरण कर ले गया एवं फिल्मी स्टाईल में पिता को फोन कर समझौते के लिए हरियाणा बुलाया है। परेशान होकर पिता मोडाराम मेघवाल ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पार्थी ने पुलिस से अपनी पुत्री को बरामद करवाने की गुहार लगाई है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि आरोपी नाबालिग युवती को फोन पर बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। परिजनों ने जब तलाश कि तो उनके हाथ एक मोबाईल लगा। जिसमें हरियाणा निवासी सतीश चमार की कॉल डिटेल मिली। आरोपी ने शनिवार दिन में पिता को फोन किया एवं उसकी पुत्री को ले जाने की बात स्वीकार करते हुए समझौता करने के लिए हरियाणा आने को कहा है। मोडाराम ने आरोपी सतीश के खिलाफ नाबालिग बेटी का अपहरण करने का मामला दर्ज करवाते हुए अपनी बेटी के साथ अनहोनी का अंदेशा जताया है एवं शीघ्र कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!