चोरों की हिम्मत, दिन दहाड़े, सबसे ज्यादा व्यस्त इलाके घूमचक्कर से उड़ाई बाइक…जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अगस्त 2019। क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। दिन दहाड़े शहर के सबसे व्यस्ततम जगह घूमचक्कर से चोर बाइक ले उड़े। घुमचक्कर स्थित आशीष होटल में रेस्टोरेंट संचालित करने वाले कालुबास निवासी मदनलाल प्रजापत ने मामला दर्ज करते हुए पुलिस को बताया कि वह रोजाना की तरह वह अपने काम पर गया। वह आशीष होटल के बाहर अपनी बाइक खड़ी करके अंदर गया और काम करके रात को 10 बजे बाहर आया और बाइक संभाली तो उसकी बाइक गायब थी। मदनलाल ने पुलिस को बताया कि बाइक बजाज पल्सर थी व 150 सीसी थी जिससे वह अपना रोजाना का काम करता था अब उसे बहुत परेशानी होने वाली है। लगातार हो रही चोरियों के खिलाफ युवाओं में रोष व्याप्त हो रहा है। कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में चोरियां लगातार बढ़ रही है और पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकाम हो रही है।