श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अगस्त 2019। आर्थिक युग में जमीन जायदाद का लालच किस प्रकार सर चढ़ कर बोल रहा है इसका प्रमाण तहसील के गांव लिखमादेसर में मिला है। जहां शनिवार रात्री 45 वर्षिय पिता को जमीन एवं घर नाम करवाने के लिए उसके ही सगे बेटे ने पीट दिया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना के थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि लिखमादेसर के पूर्णाराम नायक के कृषि कुंआ एवं उसका बेटा शिवप्रसाद नायक आदतन अपराधी प्रवृति का है। पूर्णाराम ने हाजीर थाना होकर पुलिस को बताया कि उसका बेटा आए दिन जमीन व घर उसके नाम करवाने या बेच कर उसे पैसे देने की मांग पर तंग परेशान करता है। शनिवार रात्री पूर्णाराम अपने पडौसी के खेत से अपने घर लौट रहा था तभी उसके बेटे ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में उसके सर पर चोटें आई व खुन बहने लगा। इस दौरान शोर सुन कर पडौसी आए व उसे छुडवाया तो आरोपी उसे मार कर जमीन व घर पर कब्जा करने की धमकी देते हुए चला गया।
पीडि़त पिता की परिवाद पर पुलिस ने कलीयुगी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।