श्रीडूंगरगढ टाइम्स 10 जुलाई 2019। सेरूणा पुलिस ने मंगलवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर एक सफेद रंग स्विफ्ट गाड़ी को नेशनल हाईवे पर रूकवाया। गाड़ी में सावंतसर निवासी श्याम सुंदर पुत्र गोरधन राम बिश्नोई व ओमप्रकाश पुत्र बीरबल राम बिश्नोई चला रहा था। थानाधिकारी श्यामसुदंर ने बताया कि गाड़ी की तलाशी में गाड़ी से 1 देशी पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस मिले। दोनों से पुछताछ में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तथा पुलिस ने ये हथियार बरामद कर दोनों के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। विदित रहे कि सांवतसर गांव में पूर्व में भी फायरिंग की घटनाऐं हो चुकी है। इस हेतु पुलिस प्रशासन भी सतर्कता बरत रही है।
श्रीडूंगरगढ की विश्वसनीय व प्रमाणित खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH
हमारे वाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमे वाटसएप करें- 94149-17401
और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/