


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2019। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव कुनपालसर में अपना खेत संभालने जा रहे एक व्यक्ति को उसी के भाई एवं भतीजे ने लाठी डंडों से पीटा। पीड़ित व्यक्ति ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर अपनी आपबीती बताई एवं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ सीआई सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि कुनपालसर निवासी गणपतराम एवं उसके भाई रामलाल के मध्य खेत का बंटवारा हो रखा है एवं दोनो ने ही अपने अपने हिस्से में अपनी अपनी ढाणी बना रखी है। गत 16 जून को गणपतराम अपना खेत व ढाणी संभालने गांव से खेत की और गया तो आरोपी रामलाल व उसके पुत्र सांवतराम ने उसके हिस्से में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। मारपीट में गणपतराम के पैर, कमर, हाथों पर चोटें आई व शोर सुन कर आस पास के खेतों से पड़ोसी आए व उसे छुडवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामकेश मीणा को सुपुर्द की है।