श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून, 2019। आज प्रदेश में आंधी कहर बन कर आयी और 15 लोगों को काल के गाल में समा गई। बाड़मेर जिले के जसोल में कथा का आयोजन किया गया। माता भटियाणी के दरबार मे कथावाचक मुरलीधर जी कथा सुना रहे थे। अचानक मौसम बदला और भयंकर आंधी आ गयी। हवाएं इतनी तेज थी कि पंडाल गिर गया और कथावाचक ने पंडाल छोड़ कर निकलने की उद्घोषणा मंच से की। पंडाल गिरते ही बारिश आ गयी जिससे पंडाल में करंट फेल गया और करीब 15 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी। 150 लोगो के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
कथावाचक की मंच से पंडाल छोड़कर निकलने की चेतावनी आप भी देखें व सुने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ….