तानसेन नहीं देने पर महिला से मारपीट व लूट की वारदात। श्रीडूंगरगढ़ की घटना

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2019। नशे की गिरफ्त में आया व्यक्ति किस प्रकार अपने काबू से बाहर हो जाता है इसका एक उदाहरण रविवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव धनेरू में देखने को मिला। गांव में सुखीदेवी नायक ने पान पुड़िया की दुकान खोल रखी है। रविवार सुबह करीब आठ बजे इसी गांव के मदनराम, श्रवण, राकेश, सुंडाराम, अशोक आदि शराब के नशे में सुखीदेवी की दुकान पर आए एवं जबरदस्ती गुटखा की पुड़िया तोड़ने लगे। सुखीदेवी ने जबरदस्ती लेने से मना किया तो आरोपियों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया एवं उसकी दुकान में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। पीड़िता के शोर मचाने पर उसका पुत्र विक्रम व देवर गोपाल उसे बचाने आए तो आरोपियों ने उन तीनों के साथ मारपीट की। कुछ देर में अन्य पड़ोसी एकत्र हुए तो आरोपी धमकाते हुए भाग गए एवं भागते हुए उसकी दुकान के गल्ले से तीन हजार रुपए नकद, दुकान का सामान, जबरदस्ती छिन कर भाग गए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी आतदन शराबी है एवं दिन में भी शराब का सेवन करते है व आए दिन पुरे गांव में गाली गलौच करते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आवडदान के सुपुर्द की है।