बाप-बेटों ने मिल कर पीटा, सर फोड़ा-हाथ तोड़ा। गांव रिड़ी की घटना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 सितम्बर 2019। तहसील के गांव रिड़ी में एक युवक को बाप एवं दो बेटों ने मिल कर इतना मारा की उसका सर फुट गया और एक हाथ में तीन फैक्चर हो गए। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि रिड़ी निवासी धन्नानाथ पुत्र पदमनाथ सिद्ध अपने घर की बाखल में था तभी गांव के ही देवनाथ सिद्ध एवं उसके पुत्र बीरबलनाथ, भागीरथनाथ हाथों में लाठियां लेकर उसके घर में घुस गए। तीनों बाप बेटों ने घर में घुसते ही लाठियों से धन्नानाथ पर हमला बोल दिया एवं धन्नानाथ एवं उसके परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही धन्नानाथ का सर फोड़ दिया एवं हाथ तोड़ दिया। बाद में धन्नानाथ के परिजन एकत्र होकर आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने आईंदा मौका मिलते ही पुनः मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। घायल धन्नानाथ को परिजन श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए जहां सर में दस टांके लगाए एवं तीन फैक्चर पाए गए। इस पर चिकित्सकों ने घायल को बीकानेर रैफर कर दिया। इस संबध में धन्नानाथ के भाई कुशलनाथ ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। कुशलनाथ ने शनिवार को दर्ज करवाए गए मामले में आरोपियों को आदतन अपराधी एवं गुंडा प्रवृति का बताते जान का खतरा बताया व शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही की मांग की है।