



ग्रामीणों ने दिखाया शौर्य, डटे रहे पुलिस के साथ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2019। सेरूणा पुलिस ने आज फिल्मी अंदाज में फायरिंग कर भागने की कोशिस करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। समन्दसर व पूनरासर की रोही में फंसे आरोपियों को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया। थानाधिकारी गुलाम नबी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी तोलाराम जाट निवासी बरसिंहसर व प्रेम पुत्र रेखाराम निवासी स्वरूपदेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी पुलिस की नाकेबंदी तोड़ कर भाग रहे थे। ग्रामीणों का सहयोग काबिले तारीफ रहा। जाबांजी से ग्रामीण पुलिस के साथ मोर्चे पर डटे रहे। आरोपियों से एक पिस्टल बरामद कर उन्होंने जो गोली चलाई उसका खोल भी बरामद कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। ग्रामीणों व पुलिस की बहादुरी का live vedio देखें नीचे दिए link पर।