मोटरसाइकिल व 1 लाख रुपये दहेज नहीं देने पर पत्नी को जान से मारने की धमकी, श्रीडूंगरगढ़ की घटना, मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितंबर 2019। कस्बे के वार्ड 10 की निवासी सरिता को पिता के घर से मोटरसाइकिल, 1 लाख रुपये नगद नहीं लाने पर ससुराल वालों ने मारपीट की ओर घर से निकाल दिया। सरिता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका विवाह 2013 में भीमनगर, बीकानेर में नरसिंह पुत्र कुशलराम नायक के साथ हुआ। आरोपी सरिता को लगातार दहेज कम लाने के उलाहने देते व मारपीट करते। सरिता के पुत्र नमन व पुत्रि अनुष्का के जन्म पर पिता भंवरलाल ने आरोपियों को 25 हजार रुपये व गहने देकर खुश करना चाहा पर आरोपी 1 लाख व मोटरसाइकिल की बात पर सरिता को मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देते रहें। सरिता के पेट व कंधे पर आरोपियों ने चोटें की जिससे तन से ज्यादा मन घायल हुआ। आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी करने पर ही सरिता को ससुराल भेजने, अन्यथा उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। सरिता ने विवाह में दिए गए सामान का विवरण देते हुए पति नरसिंह, ससुर कुशलराम, सास पुष्पा, ननद धापू पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया व कार्यवाही की मांग की।