खेत जाते हुए सर फोड़ा, पैसे लूट लिए…..जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 टाइम्स 2019। क्षेत्र के कल्याणसर नया गांव के कालूराम मेघवाल को खेत जाते हुए रास्ते मे आरोपियों ने सर फोड़ा व जेब से रुपए लूट लिए। कालूराम ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने आकर अपने ही गांव के रामचंद्र, गोपालराम, मघाराम पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। कालूराम ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को रात्रि 10 बजे गांव से अपने खेत की ओर रवाना हुआ। जब वह गांव के सरकारी स्कूल के जोहड़ के पास पहुंचा तो रास्ते मे आरोपियों ने घेर लिया। आरोपियों ने एक राय से लाठियां निकाली व 20 मिनिट तक पीटा व जेब से 1500 रुपए लूट लिए। कालूराम ने कहा कि आरोपियों ने मरा हुआ समझ कर छोड़ गए तो मैं कराहते हुए आधी रात बाद खेत पहुंचा व आज आरोपियों से छुपते छुपाते थाने पहुंचा हूँ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।