April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खुशियों के जीएसएम का बटउदघाटन करते स

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अगस्त 2019। रोशनी की रौनक ओर खुशी आज लखासर ग्रामवासियों के चेहरों पर नज़र आ रही थी। मौका था गांव में लंबे समय से बिजली संकट झेल रहे ग्रामीणों के लिए 33 केवी जीएसएस का उदघाटन। लखासर गांव के सरपंच भागीरथ खिलेरी ने उदघाटन करते हुए गदगद शब्दों में कहा कि अब मेरे गांव को बिजली समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया ओर एक दूसरे का मुँह मीठा कर बधाइयां बांटी। कनिष्ठ अभियंता मुकेश जांगिड़ ने बताया कि पूर्व में लखासर को बिजली बेनिसर जीएसएस से दी जा रही थी। आंधियों में इस लंबी लाइन के तार बार बार टूट जाते जिससे ग्रामीण परेशान रहते। लखासर में अब 24 घंटे थ्री फेस बिजली चालू रहेगी व फाल्ट भी शीघ्र दुरुस्त किये जा सकेंगे।जीएसएस के लोकार्पण में गणमान्य ग्रामीण हनुमान राम खिलेरी, दानाराम जाट, मोहनराम खिलेरी, सुखराम खिलेरी, किशोर सिंह राठौड़, खुमाण सिंह, राजूसिंह तंवर , मूलनाथ सिद्ध, उपस्थित रहे। सरपंच ने सरकार व विद्युत विभाग का आभार प्रकट किया।इस जीएसएस से लखासर की घरेलू सप्लाई , कृषि कुओं को सप्लाई के साथ कुछ कुएं बेनिसर के भी सिंचित होंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खुशियों के जीएसएम का बटन दबा कर उदघाटन करते सरपंच भागीरथ खिलेरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!