May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 नवंबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड की जनता भाजपा और कांग्रेस के राज में किए गए घोटालों से त्रस्त है। इन पार्टियों ने भ्रष्टाचार के ऐसे घाव दिए जिनकी पीड़ा जयपुर तक हुई। ये गांव रिड़ी में क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने श्रीडूंगरगढ़ की जनता से कहें। महिया ने कहा कि अब माकपा राहत देगी और श्रीडूंगरगढ़ को भ्रष्टाचार मुक्त तहसील बनाएगी व ग्राम पंचायतों का समान विकास किया जाएगा। रिड़ी में माकपा प्रत्याशी अमरीदेवी नैण के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया। सभा में विधायक ने एमएलए कोटे से गांव में बाबा साहेब अंबेडकर भवन बनवाने व ट्यूबवैल बनवाने की घोषणा भी मौके पर की। शनि मन्दिर ख्याणी बास में आयोजित सभा को चूरू के किसान नेता कॉमरेड निर्मल कुमार ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में तुलसीराम गोदारा, पूर्व प्रधान भागुराम सहु, मोहन भादु, पूर्व प्रधान रामलाल मेघवाल, सरपंच भरत सिंह, पूर्व सरपंच रतन सिंह, नत्थुनाथ मंडा, रामेश्वर बाहेती श्रीडुंगरगढ, पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, मुखराम गोदारा, पूर्व प्रधान मेघाराम ने भी अमरीदेवी के समर्थन में वोट मांगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिया ने ग्रामीणों से अमरीदेवी के समर्थन में मतदान कर श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति को भ्रष्टाचार मुक्त करने की अपील की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रिड़ी शनि मंदिर में आयोजित जनसभा में विधायक ने गांव में अंबेडकर भवन व ट्यूबवैल बनवाने की घोषणा की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जनसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!