पहले श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड में सेवा संभाली, फिर राज्य को ओर अब देश को दिया सहयोग, हर कदम पर कोरोना की जंग में डटकर खड़े है तावनियां।

भाजपा नेता जुगलकिशोर तावणियां ने पीएम फंड केयर में 11 लाख का चैक सौंपा।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 मई 2020। क्षेत्रीय भाजपा नेता व समाजसेवी जुगलकिशोर तावणियां ने आज पीएम कोविड-19 के केयर फंड में 11 लाख का चैक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को सौपा। तावणियां ने लॉकडाउन के प्रारम्भ से श्रीडूंगरगढ उपखण्ड क्षेत्र की जनता की सेवा में जुटे और श्रीडूंगरगढ प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में भी सेवाऐं दी। आज तावणियां ने 11 लाख का चेक सौपतें हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व ने पूरी दुनिया में भारत का लोहा मनवाया है उनके आपदाओं से लड़ने की क्षमताऐं अद्भुत है। आज देश कोरोना के साथ ही दक्षिण भारत में भयंकर समुद्री तुफान से लड़ रहा है ऐसे में मेरा छोटा सा सहयोग भी देश काम आ सकेगा। ज्ञात रहे तावनियां ने शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपए की सहायता राशि दी है। समाजसेवी तावणियां ने लॉकडाउन के समय से ही लगातार जरूरतमंद परिवारों को राशन, मास्क, सेनेटाइजर वितरण कर रहे है। तावणियां ने कस्बे सहित आस पास के गांवो में भी गरीब परिवारों को राशन पहुंचाया। तावणियां ने कितासर बॉर्डर, आड़सर बॉर्डर पर, सहित अनेक कार्योंलयों में कोरोना यौद्धाओं का सम्मान भी किया। तावणियां ने गांवो के क्वारेंटाइन सेंटरो में तैनात कर्मचारियों व ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर भी पहुंचाए। कोरोना से जंग में समाजसेवा व देश सेवा में अग्रणी रहे तावणियां का सतीश पूनियां ने आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समाजसेवी जुगलकिशोर तावनियां ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को पीएम राहत कोष में 11 लाख का चेक सौंपा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने अपने फेसबुक पेज पर स्थानीय नेता जुगलकिशोर तावनियां का आभार प्रकट किया।