पूरे संभाग से उठ रही है सीबीआई जांच की मांग, राजगढ़ में तनाव। मर्डर के मामले में तनाव में थे विष्णुदत्त, देखें राजगढ़ थाने के बाहर आक्रोश का वीडियो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2020। अपनी ईमानदारी एवं निष्ठा के कारण लाखों लोगों के मनों में न्याय की प्रतिमूर्ति बन चुके विष्णुदत विश्नोई की आत्महत्या के बाद पूरे बीकानेर संभाग में हर जगह से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। विश्नोई जहां जहां रहे थे उन क्षेत्रों में युवा इस घटना के बाद से ही आक्रोशित है। राजगढ़ थाने के बाहर भारी भीड़ एकत्र हो गई है एवं हर कंठ से विश्नोई को न्याय दिलवाने की आवाज निकल रही है। सोशल मीडिया पर विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा आरटीआई एक्टीविस्ट गोर्वधनसिंह के साथ हुई चैट का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है। जिसमें विश्नोई ने राजगढ़ में गंदी राजनीति के भंवर में फंसाने का प्रयास किए जाने की बात कही एवं इससे व्यथित होकर स्वैच्छिक सेवानिवर्ती का आवेदन भी कर देने की बात कही है। इस स्क्रीन शॉट के वायरल होने के बाद लोगों में रोष जबरदस्त बढ़ गया है। आरटीआई एक्टिविस्ट गोर्वधनसिंह ने भी अपनी फेसबुक पर पोस्ट करके इस स्क्रीनशॉट की जानकारी भी सबको दी है एवं प्रकरण में राजनैतिक दबाव एवं विश्नोई के खिलाफ की गई साजिश का उल्लेख किया है। घटना के बाद जिला एसपी, रेंज आईजी एवं एडीजी ला एंड आर्डर भी जयपुर से राजगढ़ के लिए रवाना हो गए है। विश्नोई द्वारा गोर्वधनसिंह के साथ की गई वाटसएप चैट के दौरान कमजोर अफसरशाही का उल्लेख करने के कारण लोगों में मामले की जांच पुलिस अधिकारियों से करवाने के बजाए सीबीआई से करवाने की मांग जोर पकड़ रही है। सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजगढ़ पूर्व विधायक मनोज न्यांगली थाने के सामने धरने पर बैठ चुके है एवं पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां भी धरने पर पहुंच गए है। घटना के बाद राजगढ़ के निवासियों में रोष देखते हुए चूरू सांसद राहूल कस्वां दिल्ली से एवं विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उपनेता राजेन्द्र राठौड़ भी राजगढ़ के लिए रवाना होने की जानकारी मिली है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोवर्धन सिंह के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट हो रहा है वायरल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोवर्धन सिंह के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट हो रहा है वायरल।