श्रीडूंगरगढ में कोरोना का प्रसार जारी, आज आएं इतने पॉजिटिव

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 15 अगस्त 2020। कोरोना का प्रसार क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है। उपखंड में शुक्रवार को पांच जगहों से सैपंल लिए गए थे। आज एक रिपोर्ट जारी हुई है जिसमें क्षेत्र में 4 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। अभी जारी रिपोर्ट में बीकानेर में 93 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है इससे पहले सुबह जारी रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव आएं थे। आज जिले में फिर कोरोना ने एक जान भी ली जिससे मृतक का आंकड़ा 65 पर पहुंच गया है। अभी जारी रिपोर्ट में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सैम्पलों की रिपोर्ट जारी हुई है एवं कस्बे में ही चार और संक्रमित सामने आए है।