4 पॉजिटिव आए इन क्षेत्रों से, जानें पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 15 अगस्त 2020। आज श्रीडूंगरगढ की जारी रिपोर्ट में कस्बे में चार पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। बिग्गा बास में वार्ड 11 से 29 वर्षीय पुरूष, वार्ड 11 से ही 6 वर्षीय बालिका, वार्ड 11 से ही 22 वर्षीय युवक पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। तथा कालूबास के वार्ड 27 से 35 वर्षीय पुरूष पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। चिकित्सा विभाग सभी पॉजिटिव को कोविड सेंटर पहुंचाने की तैयारियों में जुट गया है।