श्रीडूंगरगढ टाइम्स 9 जून 2020। बीकानेर में देर रात आई रिपोर्ट में एक रेजीडेंट कोरोना पॉजीटिव आया। अब बीकानेर में मरीजों की संख्या 113 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वासथ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा ने बताया कि आज 761 जांच रिपोर्ट नेगिटिव आई है। बता दे सोमवार शाम की रिपोर्ट में बीकानेर के दो मरीज कोरोना पॉजिटिव आए। जिनमें दोनो महिलाऐं थी व एक दिल्ली से ट्रेवल हिस्ट्री के साथ 21 वर्षीय युवती तथा एक 80 वर्षीय वृद्धा भी शामिल रही। इनमें एक मरीज बोथरा मोहल्ला तथा दूसरा नया कुआं क्षेत्र में मिला है।