श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के कालुबास में पहला कोरोना पॉजिटिव आया है। बुधवार सुबह आयी कोरोना रिपोर्ट में बीकानेर के छबीली घाटी का निवासी युवक बीकानेर में जांच करवा कर श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास निवासी अपने पिताजी के पास आ गया था। जिसकी रिपार्ट आज पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने उसे ट्रेस किया है और कालुबास स्थित उसके घर पर टीम पहुंच गयी है।