... बुधवार सुबह बीकानेर में चार नए कोरोना पॉजिटिव आए। – Sri DungarGarh Times
July 8, 2025
1a83c6b6-0047-4975-93ee-ceba51b99249

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जून 2020। बीकानेर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहे है। आज सुबह की रिपोर्ट में 4 कोरोना पॉजिटिव आये और अब आंकड़ा दोहरे शतक के बाहर आ गया है। आज पॉजिटिव आये मरीजों में दो एसीडी कार्यालय से है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार 54 वर्षीय पुरूष एसीडी कार्यालय,36 वर्षीय एसीडी कार्यालय,23 वर्षीय छबीली घाटी,48 वर्षीय का बड़ी जस्सोलाई के नये पॉजिटिव केस आएं है। इसको मिलाकर अब 204 पॉजिटिव हो गये है।