बुधवार सुबह बीकानेर में चार नए कोरोना पॉजिटिव आए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जून 2020। बीकानेर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहे है। आज सुबह की रिपोर्ट में 4 कोरोना पॉजिटिव आये और अब आंकड़ा दोहरे शतक के बाहर आ गया है। आज पॉजिटिव आये मरीजों में दो एसीडी कार्यालय से है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार 54 वर्षीय पुरूष एसीडी कार्यालय,36 वर्षीय एसीडी कार्यालय,23 वर्षीय छबीली घाटी,48 वर्षीय का बड़ी जस्सोलाई के नये पॉजिटिव केस आएं है। इसको मिलाकर अब 204 पॉजिटिव हो गये है।