श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है। शनिवार शाम को आई जिले की रिपोर्ट में श्रीडूंगरगढ़ के भी 2 नए कोरोना पॉजिटीव आये हैं। अब तक श्रीडूंगरगढ़ में कुल 38 पॉजिटीव हो गए हैं। शनिवार को जिले में अभी तक 69 नए पॉजिटव दर्ज हुए हैं। श्रीडूंगरगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना से सभी क्षेत्रवासी चिंतित हो रहे हैं।