क्षेत्र के गांव जालबसर में मिले 2 और कोरोना संक्रमित, श्रीडूंगरगढ़ तहसील में शनिवार की संख्या हुई 4।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कस्बे के साथ अब गांवो में भी कोरोना की मौजूदगी सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। शनिवार शाम को आई रिपोर्ट में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के 2 नए संक्रमितों के बाद गांव जालबसर के भी 2 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। विदित रहे के श्रीडूंगरगढ़ से शुक्रवार को कस्बे से 51 सेम्पल ओर गांव उदरासर में 108 सेम्पल लिए गए थे। जिनकी यह रिपोर्ट आई है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आये पॉजिटीव एक वार्ड 27 से ओर एक वार्ड 21 से रिपोर्ट हुवा है। श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 27 में रिपोर्ट होने वाली 22 वर्षीया महिला शनिवार को बीकानेर में दम तोडने वाले 81 वर्षीय कोरोना संक्रमित की पोत्री ही है। वहीं उदरासर में अपनी जांच करवाने वाले जाबलसर गांव के वार्ड 15 निवासी दो लोगों की रिपोर्ट संक्रमित आई है।