April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अप्रैल 2020। बीकानेर जिले में आज शनिवार का सूरज कोरोना महाबीमारी से हुई मौत की खबर लेकर उदय हुआ है। उस महिला के परिवारजनों में 25 को क्वारेंटाइन किया गया है। आज बीकानेर पीबीएम अस्पताल में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण पाए जाने के बाद इलाज ले रही महिला की मौत हो गई है। मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। रात्रि को स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक महिला के घर पहुंची और करीबन 25 व्यक्तियों को जांच के लिए लेकर आए। इन सभी को क्वारेंटाइन में लिया है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना ने बताया कि महिला के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मौत के बाद उनके परिजनों को क्वारेंटाइन में लिया है साथ ही सम्पर्क में आने वाले लोगों के नमूने भी लिए जाएंगे।

अंतिम संस्कार डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन से होगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अप्रैल 2020। महिला की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार करवा दिया गया। बीकानेर पीबीएम अस्पताल में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण पाए जाने के बाद इलाज ले रही महिला की मौत हो गई। पुलिस व प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा इंतजामों के बीच नियमों के तहत महिल का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि बीकानेर में शुक्रवार को कोरोना विस्फोट हुआ, दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद शाम को रिपोर्ट सामने आई कि पीबीएम अस्पताल में महिला की मौत हो गई। मौत से पहले स्वाईनफ्लू की जांच की गई तो वो निगेटिव आई और उसके बाद काोरोना की जांच की गई, जांच आने से पहले ही महिला की मौत हो गई।
सीएमएचओ डॉ. मीना ने बताया कि महिला की उम्र 60 वर्ष थी, जो पीबीएम में इलाज ले रही थी। कल शाम को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद नियमों के तहत अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!