श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अप्रेल 2020। तमाम रोक के बाद भी सामूहिक नमाज के लिए मस्जिद में एकत्र होने वाले 12 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि कस्बे के कालूबास वार्ड 1 में दमामी मस्जिद बनी हुई है एवं पूरे क्षेत्र में समस्त धार्मिक स्थलों पर सामूहिक पूजा पाठ, नमाज, जागरण, जलसा आदि पर रोक लगाई हुई है एवं सभी से बार बार समझाईश भी की जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। लेकिन शुक्रवार दोपहर खबर आई कि मस्जिद में सामूहिक नमाज के लिए लोग एकत्र हो रहे है। ऐसे में मौके पर पहुंच कर देखा तो दमामी मस्जिद के बाहर बडी संख्या में चप्पल जुते पडे है एवं मस्जिद में 10-12 लोग बिना मास्क के आपस में बातें कर रहे है। जिन्हे बाहर निकाल कर थाने लाया गया है। थाने में इन लोगों की पहचान बिहार निवासी मौलाना सईद आलम व कालुबास निवासी मोहम्मद आरीफ पुत्र शुभराती खान, नौशाल अली पुत्र यासिन, सरफराज पुत्र अनीसुर रहमान, मोहम्मद रमजान पुत्र गुलाम मोहम्मद, अजहरूद्दीन पुत्र शौकत अली, सलीम पुत्र सरदारअली, मोहम्मद सलीम पुत्र चिराग रोशन, तनवीर पुत्र राजुद्दीन, मोहम्मद शरीफ पुत्र हसन अली, मुस्तफा पुत्र अन्नीसुर्रहमान और मुन्नवरअली पुत्र मोहम्मद रमजान के के रूप में हुई है। इन सभी के खिलाफ निषेधाज्ञा तोडने एवं धारा 188 में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक भी पहुंचे श्रीडूंगरगढ़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालूबास की दमामी मस्जिद में कार्यवाही करने के बाद अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक सुनिल कुमार भी श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे है। अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक ने भी क्षेत्रवासियों से कोरोना, लाकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक होने की अपील की है। विदित रहे कि मस्जिद में कार्यवाही के लिए पहुंची पुलिस को इनका विरोध भी झेलना पड़ा एवं लोगो ने मस्जिद के गेट अंदर से बंद कर लिए थे। बडी मुश्किल से पुलिस ने गेट खुलवा कर सभी लोगों को मस्जिद से बाहर निकाला था। अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक सुनिल कुमार ने सीओ धर्माराम गिला एवं थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के साथ बैठक कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर भी चर्चा की एवं सख्ती से लाकडाउन पालन करवाने की बात कही है।