श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 मई 2020। मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया एवं कोरोना से प्रभावित देशवासियों को 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। अपने संबोधन में मोदी ने लाकडाउन 4 की घोषणा भी की एवं लाकडाउन 4 के बारे में दिशा निर्देश राज्य सरकारों की सलाह के अनुसार 17 मई को बताने की बात कही। मोदी ने देशवासियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए देश को आत्मनिर्भता अभियान में देश के हर नागरिक को भागीदारी निभाने की अपील भी की है। आप भी पुरा विडियो देखें एवं सुने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स पर।