



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2023। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का संदेश क्षेत्र के हर गांव, हर घर तक पहुंचाने के लिए राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू बुधवार को गांव धर्मास, नौसरिया, मिंगसरिया पहुंचे। जहां हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का कार्यक्रम किया एवं ग्रामीणों को राहुल गांधी का संदेश पढ़ कर सुनाया। इन गांवों में घरों पर स्टीकर भी लगाए गए व नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना चिंरजीवी, युवा संबल, राजीव गांधी स्कालरशिप, सारथी, कृषि मित्र, विद्या संबल, ई-सखी, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण, बालिका दुरस्थ योजना आदि की जानकारियां दी एवं अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान किशनलाल राणा, किशनाराम सारण, चोखाराम ज्याणी, जगदीश ज्याणी, बाबुलाल ढ़ाका, नानूराम सारण, श्रवणराम जाखड़, गंगाराम ज्याणी, रेखाराम सारण, प्रभूराम, पवन पारीक, भीखाराम सारण, श्रवणराम, मोटाराम मेघवाल, परमेश्वर सारण, राजेन्द्रसिंह राजपुत, मेघाराम, मालसिंह फौजी, मेघाराम जाखड़, भगवानदास स्वामी, जियाराम, सोहनराम, जगदीश गोदारा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।


