अब घर बैठे दवाईयाँ पहुंचाने का जिम्मा उठाया यूथ कांग्रेस ने

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 अप्रैल 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार सेवा के कार्यों में कई संस्थाऐं व युवा आगे आ रहे है जिससे क्षेत्र के नागरिक घरों में सुरक्षित रह सकें। क्षेत्र में कई संस्थाऐं व प्रशासन गरीबों के घर राशन व भोजन तो पहुंचा रहें है परन्तु बीमार लोग दवाईयों के लिए परेशान हो रहे है। मंगलवार से घरों तक दवाईयाँ पहुंचाने का जिम्मा यूथ कांग्रेस ने अपने कंधों पर उठाया है। यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने कोरोना को हरा कर मानवता और देश को जिताने की अपील करते हुए क्षेत्रवासियों से घरों में रहने की बात कही। बाना ने कहा कि पूरे श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के लोग सोशल डिस्टेंस और लोकडाउन का पूर्णतया पालन करें और दवाईयों के लिए परेशान न होकर हमें दवाई की स्लीप मैसेज करें। बाना ने बताया कि सभी दवाईयाँ एमआरपी से 15 प्रतिशत कम दरों पर घर पहुंचाई जाएगी जिससे हमारे क्षेत्र में कोरोना के प्रवेश को रोका जा सकें। बाना ने कहा लॉक डाउन के दौरान आप घरों में सुरक्षित रहें और आपकी दवाईयां आपके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उठाऐंगे। बाना ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति जो पैसों के अभाव में दवाईयां नहीं ले पा रहा है, उन्हे दवाईयां यूथ कांग्रेस के माध्यम से निशुल्क भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

क्षेत्र के जरूरतमंद लोग जिन्हें दवाईयों की आवश्यकता हो वे स्वयं बाना के मोबाइल नम्बर 9414425776 पर स्लीप भेज सकते है। कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी कि वें दवाई बीकानेर से मंगवा कर शहरी क्षेत्र में उनके घर तक एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अधिकृत की गई गाडिय़ों के माध्यम से उनके गांव तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठा रहें है। उन्होंने बताया कि दवाईयों का भुगतान 9414428988 नम्बर पर पेटीएम, फोनपे, व गुगल पे के माध्यम से किया जा सकता है।