



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अप्रैल 2020। दिल्ली के निजामुद्दीन घटना के बाद चेते प्रशासन ने श्रीडूंगरगढ़ में भी 14 इस्लाम प्रचारकों को आईसोलेट किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में विशेष अभियान चला कर तब्लीगी जमात से जुडे लोगों को तलाश किया। हालांकि पुलिस को तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोग तो नहीं मिले लेकिन कस्बे के बिग्गाबास में अन्य प्रदेशों से आए 14 धर्मप्रचारकों को ढूंढ कर एहतिहात के तौर पर प्रशासन द्वारा बनाए गए आईसोलेशन सेंटर एजी मिशन स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया है। दिल्ली एवं गाजियाबाद क्षेत्र से आए इन 14 लोगों के कस्बे के बिग्गाबास स्थित मदीना मस्जिद में होने की जानकारी मिली तो वहां पर पुलिस व चिकित्सा विभाग पहुंचा। मस्जिद में तो ये लोग नहीं मिले एवं अलग अलग घरों में रहते हुए मिले। इस पर इन सभी को एजी मिशन स्कूल पहुंचा कर आईसोलेशन में रखवाया गया है। चिकित्सा विभाग ने पूरे मौहल्ले की पुन: स्क्रिनिंग करवानी शुरू कर दी है। हालांकि इन लोगों के गत 11 मार्च को ही श्रीडूंगरगढ़ आने की जानकारी प्राथमिकी में मिली है एवं लेकिन पूरी जानकारी तो इन लोगों से पुछताछ में ही सामने आएगी।
विदित रहे कि दिल्ली में निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के मरकज में हिस्सा लेने वाले 10 लोगों की कोरोना वायरस से मौत के बाद ही देश के तमाम राज्यों में हडकंप मचा हुआ है।