श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 दिसंबर 2024। क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने दो लिंक सड़कों का निर्माण करवाने की मांग करने चूरू पहुंचे और चूरू सांसद के नाम पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां को ज्ञापन सौंपा। जिला परिषद सदस्य श्रीराम भादू सहित नेतादास स्वामी, मांगीलाल भादू, मूलाराम गोदारा, भोमाराम लेघा चूरू पहुंचे। पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां से मुलाकात करते हुए सांसद राहुल कस्वां के नाम पत्र दिया। सदस्यों ने एक स्वर में राजेडू से खारडा तथा कल्याण्सर नया से बाना लिंक रोड को एमडीआर में स्वीकृत करवा कर क्षेत्रवासियों को राहत देने की मांग की। कांग्रेसी नेता श्रीराम भादू ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ सिंचित क्षेत्र होने के कारण जिंसो के उत्पादन को मंडियों तक ले जाने के लिए बड़े पैमाने पर क्षेत्र कि लिंक सड़कों से वाहनों का आवागमन होता है। वहीं संत जंभेश्वर मुक्ति धाम मुकाम जाने के लिए हरियाणा, पंजाब से आने वाले यात्री श्रीडूंगरगढ़ की लिंक रोड से गुजरते है। इससे इन सड़कों पर यातायात भार अत्यधिक रहता है और अनेक दुर्घटनाएं होती है। इन सड़कों को एमडीआर सड़कों के रूप में परिवर्तित करवाने व भारत सरकार से स्वीकृत करवाने की मांग की है।