श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 दिसंबर 2024। जिले भर में पल्स पोलियो महाअभियान के तहत रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों ने बूथों पर बाईवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन की 2 बूँद पिलाई गई है। श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में चिकित्सा कर्मी दिनभर सक्रिय रहें और पूरे ब्लॉक में 79 प्रतिशत बच्चों ने पोलियो की दवा पी ली है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में 10 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया जिसमें से 6200 बच्चों ने रविवार को बूथ पर जाकर दवा की खुराक पी है। मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ एसके बिहानी ने बताया कि आगामी दो दिन सोमवार व मंगलवार को चिकित्सा विभाग के कार्मिकों द्वारा घर घर पहुंच कर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी ओर लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल किया जाएगा। बिहानी ने क्षेत्रवासियों से जागरूकता के साथ 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा जरूर पिलवाने की अपील की है।