June 23, 2025
3636

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 दिसंबर 2024। रविवार के दिन प्रदेश भर में सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित मसला पुलिस की मांगो को पूरा करने को लेकर ट्विटर पर ट्रैंड हो रहा है जिसमें नेताओं सहित क्षेत्र के भी अनेक युवा भी भाग ले रहें है। पुलिस भर्ती में योग्यता ग्रेजुएशन, ग्रेड पे 3600 जीपी, डीपीसी से समयबद्ध प्रमोशन साप्ताहिक अवकाश, आठ घंटे ड्यूटी की मांग की जा रही है। पुलिसकर्मियों द्वारा धरना रैली नहीं किए जाने की दशा में सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा चलाया जा रहा है जिसे आमजन का समर्थन भी मिल रहा है। सबसे पॉप्यूलर मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्रैंड कर रहा है। नागरिक सुरक्षा सामान्य समिति, जोधपुर द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में डॉ किरोड़ी लाल मीणा, सतीश पूनियां, सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़ सहित अनेक लोग सरकार द्वारा पुलिस की मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने की मांग कर रहें है। समिति अध्यक्ष जयप्रकाश कुमावत ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार का एक वर्ष 15 दिसंबर को पूरा करने जा रही है। इस पर मनाएं जाने वाले जश्न से पहले ही शासन प्रशासन की सुरक्षा में तत्पर रहने वालों की सुनवाई करने की पुकार की जा रही है। इसे #राजस्थान_पुलिस_डिमांड के माध्यम से शुरू किया गया जिसमें पुलिसकर्मियो की समस्याओं एवं मांगो को पूरी करवाने के लिए राजस्थान मे पुलिस परिवारजनों के साथ साथ राज्य मे पुलिसकर्मियों के हितों से जुड़ी संस्थाओ, संगठनो के सहयोग से 8 दिसम्बर, रविवार 2024 को ट्वीटर पर महाभियान चलाया गया जो हजारों ट्वीट के साथ दिन भर ट्विटर पर छाया है।

पुलिसकर्मियो की मांगो के समर्थन में प्रदेश के विभिन्न सामाजिक संगठनों, वरिष्ठ पत्रकारों व संस्थाओ ने ट्वीट किए है। पुलिस कर्मियों ने अपनी ग्रेड पे 3600 करने, टाइम स्केल प्रमोशन, हार्ड ड्यूटी अलाउंस, मेस भत्ता, वर्दी भत्ता, फिल्ड अलाउसं बढाने सहित स्टेशनरी, सिम डैटा, पेट्रोल भत्ता, रिक्स अलाउस देने, 8 घन्टे ड्यूटी, साप्ताहिक अवकाश चालू करने सहित वैतन कटोती व वेतन विसंगति दूर करने की मांग पिछले कई सालों से कर रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिसकर्मियों के समर्थन में ट्विटर पर ट्रैंड कर रहा है अभियान, राज्य सरकार से सुनवाई करने की मांग।