श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जून 2020। आज बोर्ड परीक्षाओं के बचे हुए पेपर की परीक्षाएं प्रारम्भ हो गयी है। अभिभावकों में कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर असमंजस भी रहा है और कई नेताओं ने परीक्षाएं नहीं करवाने की मांग की थी। परन्तु सरकार के निर्देशों के साथ परीक्षाओं को प्रारंभ कर दिया गया है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर में अब तक का एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया था इस लिहाज से मोमासर में पूरे एहतिहात के साथ परीक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित कक्षा 12 वीं में विज्ञान वर्ग के गणित विषय की परीक्षा गायत्री आदर्श विद्या मन्दिर सी. सै. स्कूल मोमासर में आयोजित की गई है। यहां आज पाँच बच्चे परीक्षा देने आए है। शिक्षक और छात्र सभी मास्क के साथ नजर आए। प्रधानाचार्य बनवारी लाल धेतरवाल ने बताया कि गाँव मोमासर के परीक्षा सेन्टर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोविड 19 की पालना करते हुए सभी बच्चों की स्क्रिनिग की गई है और मास्क के साथ प्रवेश दिया गया है। केंद्र अधीक्षक रामलाल सारण ने जानकारी दी कि सभी कमरों को सेनेटाइज करवाया तथा सभी परीक्षकों का भी थर्मल स्केन किया गया तभी केंद्र पर प्रवेश दिया गया है।