बीकानेर में आज सुबह 5 कोरोना पॉजिटिव के बाद अभी एक और नया केस आया सामने

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जून 2020। बीकानेर में कोरोना संक्रमण के आज सुबह पांच नए मरीज सामने आए थे। नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्‍द्र कुमार वर्मा ने अभय इंडिया को बताया कि आज मिले संक्रमित केस में से तीन महिलाएं हैं, जिनकी उम्र क्रमश: 25, 28 व 33 साल है। वहीं, दो पुरुष हैं जिनकी उम्र 35 और 55 साल है।

अभी-अभी एक और पॉजीटिव मरीज मिला है जो कि नोखा के जसरासर गांव का बताया जा रहा है। जिसकी उम्र 35 वर्ष है।

सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब जिले में पॉजीटिव का आंकड़ा बढ़कर 152 हो गया है, जिसमें 8 की मौत हो चुकी है।