March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2023। ग्राम पंचायत डेलवा के गांव लाधड़िया तक संपर्क सड़क की मांग लेकर डेलवा, लाधड़िया, उदरासर, सुरजनसर, जालबसर के मौजिज ग्रामीण जयपुर पहुंच। इस प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने विधायक गिरधारी लाल महिया से मुलाकात की और डेलवा से लाधड़िया संपर्क सड़क का निर्माण करवाने की मांग की। मंडल ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र की ये प्रमुख मांग 2018 से लगातार की जा रही है। डेलवा लाधड़िया संपर्क सड़क संघर्ष समिति के संयोजक धुड़ाराम गोदारा की अगुवाई में श्रवणराम खिचड़, लालचन्द डेलू, गोपीराम कड़वासरा, हड़मानाराम इूडी, रामलाल गोदारा व शिशपाल सारण ने विधायक को ज्ञापन सौंपा। महिया ने लाधड़िया से डेलवां तक 9 किलोमीटर संपर्क सड़क शीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया तथा इसके लिए वित्तीय स्वीकृति दिलवाने के प्रयास किए जाने की बात कही।

इस सड़क बाबत विधानसभा में भी मिला जवाब।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुधवार को विधायक गिरधारीलाल महिया के इसी सड़क बाबत पूरक प्रश्न के जवाब में सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि श्रीडूंगरगढ़ के गांव डेलवां से लादड़िया के मध्य मिसिंग लिंक है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत डेलवां में दो गांव डेलवां (ग्राम पंचायत मुख्यालय) एवं लाधडिया हैं। ग्राम पंचायत मुख्यालय डेलवां स्टेट हाईवे संख्या 93 से डामरीकृत सम्पर्क सड़क से जुडा हुआ है एवं लाधड़िया भी अन्य ग्राम पंचायत मुख्यालय उदरासर से डामर सड़क से जुडा हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्राम लाधड़िया व संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय डेलवां के मध्य मिसिंग लिंक की दूरी 9 किमी. है। जिसे स्वीकृत करना राज्य सरकार के वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता एवं पारस्परिक प्राथमिकता पर निर्भर करेगा और इस सड़क निर्माण के लिए विभाग से प्रस्ताव लेकर वित्तीय स्वीकृति का प्रावधान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!