May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ में गत शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सिक्योरिटी में एक पुलिस अधिकारी द्वारा बरती गई लापरवाही उन्हें भारी पड़ी है और उन थानाधिकारी को थाने से हटा दिया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला ये हुआ कि सांडवा थाने में कार्यरत थानाधिकारी को सीएम सिक्योरिटी ने निर्देश दिए तो थानाधिकारी ने कहा कि ‘सभा मेरे क्षेत्र में नहीं है और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में है व श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी ही जाने, इस पर चुरू एसपी नारायण टोगस ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की। सांडवा थानाधिकारी को प्रशासकीय कारणों का हवाला देकर थाने से हटा दिया गया है और सांडवा थानाधिकारी हंसराज को पुलिस लाइन चुरू बुलाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम गहलोत का टेम्परामेंट इस प्रकरण में एकदम कुल है लेकिन विभाग के उच्च अधिकारियों का मानना है कि राज्य के मुखिया की सिक्योरिटी में ऐसे लापरवाही बरतने वाले अधिकारी आमजन के प्रति कैसे संवेदनशीलता बरतते होंगे। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ के धनेरू गांव की रोही असलाव तालाब पर सीमा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में मुख्यमंत्री गहलोत की किसान सभा थी जो की सांडवा क्षेत्र के एकदम नजदीक स्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!