श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मार्च 2021। बीकानेर जिले के डिस्ट्रिक्ट जज एम.एल. भाटी ने श्रीडूंगरगढ़ थाने का निरीक्षण किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने थाने में मालखाने, सुनवाई के मामले, लंबित प्रकरणों की जानकारी भाटी को दी। भाटी ने थाने में कोरोना गाइडलाइन की पालना संबंधी निर्देश दिए व व्यवस्थाओं की जांच की।